पटना । बिहार के प्रशासनिक महकमे में सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार (03 दिसंबर) को इस संबंध में बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय का प्रभार दिया गया है. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. वहीं जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. जितेंद्र सिंह गंगवार के पास अभी महानिदेशक नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है. पंकज दाराद को अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था के पद पर भेजा गया है. इनके पास अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई का भी प्रभार रहेगा. संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता की जिम्मेदारी दी गई है. इनके पास पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वरीय आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक भागलपुर (पूर्वीय क्षेत्र) के पद पर भेजा गया है. विवेक कुमार के खिलाफ सरकार ने जो निगरानी का केस किया था उसे पहले ही वापस ले चुकी है. उनके पास अभी पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी थी. साथ ही भागलपुर के डीआईजी का तबादला किया गया है. भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष कार्य बल के पद पर भेजा गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।