रांची। राजधानी वासियों को जल्द यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक और फ्लाईओवर मिलने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को निर्माणाधीन सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. उनके साथ उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और परियोजना समय पर पूरी होने की उम्मीद है. यह फ्लाईओवर न केवल यातायात को सुचारू करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी योगदान देगा.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।