November 26, 2024

हजारीबाग । झारखंड के हजारीबाग में स्कूल की छुट्टी के बाद बेटे को लेकर स्कूटी से लौट रही महिला को सोमवार हाईवा ने कुचल दिया, जिससे मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। मृतकों में सिरसी छवि नगर निवासी नंदलाल साहू की पत्नी लीलावती देवी और नौ वर्षीय पुत्र अमर कुमार शामिल हैं। घटना उद्यान विभाग कार्यालय के पास दोपहर 2.30 बजे हुआ। इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हजारीबाग-बड़कागांव रोड जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटाने को कहा। जामकर्ता दोषी हाईवा चालक को गिरफ्तार करने और मृतकों के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच कुछ जामकर्ताओं ने जाम में फंसे वाहनों पर पत्थर चलाए और तीन हाईवा के शीशे तोड़ डाले। लोगों को उग्र होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जामकर्ताओं को खदेड़ दिया। मृत छात्र अमर के पिता नंदलाल साहू पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग कोडरमा में है। अमर हजारीबाग-बड़कागांव एनएच स्थित डीपीएस स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। सोमवार को स्कूल में छुट्टी के बाद अमर को स्कूटी पर बैठाकर लीलावती देवी घर लौटने लगी। उद्यान विभाग कार्यालय के पास एक हाईवा ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल लीलावती को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझाया। प्रशासन से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। जाम में कई स्कूल बसें फंसी रहीं। यात्री बस, ऑटो और ई-रिक्शे की लंबी कतार लग गई। कई वाहन हजारीबाग रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे-33 से मुकुंदगंज, कुंडीलबागी होते बड़कगांव और केरेडारी पहुंचे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *