मुंबई । शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई है. इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देशमुख के सिर में चोट लगी और खून निकल गया. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. किन लोगों ने हमला किया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. सोमवार (18 नवंबर) को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया. देशमुख काटोल से नागपुर शहर की ओर लौट रहे थे. इसी समय अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. पूर्व गृहमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था.देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उनके कपड़े पर खून लगे हैं. एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है.
पार्टी ने महायुति की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था के 13 बज गए हैं. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. इसका एक उदाहरण आज सामने आया जब राज्य के पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कायराना हमला हुआ है. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है.” वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “इस पर देवेंद्र फडणवीस की क्या प्रतिक्रिया है? ये एक राजनीतिक हमला है. मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हो जाती है और नागपुर में पूर्व गृह मंत्री को मारने की कोशिश की जाती है. शर्म करो! शर्म करो!” काटोल से इस बार शरद पवार ने अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलील देशमुख को मैदान में उतारा है. उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद वो लौट रहे थे. 2019 के चुनाव में अनिल देशमुख ने बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर चरण सिंह को हराया था. बीजेपी ने एक बार फिर ठाकुर चरण सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।