कासगंज । कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप पीली मिट्टी निकालने गईं एक बच्ची सहित चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। घायलों में से दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। डीएम एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना है। देवोत्थान पर्व पर मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर में चीत्कार मच गई। घर की लिपाई करने के लिए पीली मिट्टी लेने गई दस वर्षीय किशोरी सहित महिलाएं मिट्टी की ढाय गिरने से दब गईं। स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में दबी महिलाओं को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दस वर्षीय किशोरी सहित चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है। दो महिलाओं की नाजुक हालत होने के कारण हायर सेंटर भेजा गया है, जबकि तीन महिलाओं का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद रामपुर निवासी 27 वर्षीय सरस्वती पत्नी रघुवीर, 28 वर्षीय रामबेटी पत्नी दानपाल, 36 वर्षीय प्रेमा पत्नी गंगा प्रसाद के अलावा दस वर्षीय पिंकी पुत्री मानपाल की मृत घोषित कर दिया, जबकि 42 वर्षीय माहेश्वरी पत्नी चंद्रपाल और गांव 45 वर्षीय कृष्णा पत्नी सुरेश कांतौर की नाज़ुक हालत होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है। रामपुर निवासी 30 वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र नाथूराम, चार वर्षीय अर्जुन पुत्र शिशुपाल, 36 वर्षीय हेमवती पत्नी भूपेंद्र सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम मेधा रूपम और एसपी अर्पणा रजत कौशिक मौके पर पहुंचीं। घटना स्थल का निरीक्षण किया। मिट्टी में दबी महिलाओं का रेस्क्यू कराया। उन्हें अस्पताल भिजवाया। डीएम ने बताया घटना दुखद है। मृतक परिवार को आपदा सहायता राशि दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में तकनीकी जांच भी शुरू करा दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों को आर्थिक सहायता एवं घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।