रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों पूरे राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा खूब छाया हुआ है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष को घेर रही है. वहीं इसके साथ ही अब इस मामले में ईडी ने अपनी जांच तेज कर दी है. अब इस मामले को लेकर झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले ईडी की टीम ने राजधानी रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में एक साथ 17 ठिकानों पर रेड मारी है. ईडी की टीम फिलहाल इस मामले को लेकर इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन कर रही है. जानकारी के अनुसार राजधानी ED ने रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर अपनी दबिश दी है, जिसमें स्काई लाइन होटल, बाली रिजॉर्ट, माउंट व्यू रिजॉर्ट में छापेमारी कर साक्ष्यों को जमा कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड के रांची, पाकुड़, पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना सहित अन्य इलाको में कुल 17 ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है. इस दौरान ईडी की टीम घुसपैठ में हुई मनी ट्रेल को खंगालने में जुटी है. इस कारण ही होटल और रिजॉर्ट के रजिस्टर और ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।