November 22, 2024

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज झारखंड जाएंगे। वह रांची में रोड शो करेंगे। रांची पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री का पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक रोड शो रविवार को होगा। तीन किलोमीटर के रोड शो को लेकर सुरक्षा में चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसमें रैप, जैप, आईआरबी और एसएसबी के अलावा जिला बल शामिल हैं। रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार को ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक होगा। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत रविवार शाम 4:30 से रात 8 बजे तक चार प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। इनमें एयरपोर्ट बिरसा चौक व एचईसी रूट, हिनू से डोरंडा रूट, बिरसा चौक, अरगोड़ा, सहजानंद चौक व रातू रोड और ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ और रातू रोड चौक रूट बंद रहेंगे। इसके अलावा इससे जुड़ने वाले रूट भी इस दौरान प्रभावित रहेंगे। इस दौरान बड़े मालवाहक वाहनों की रहेगी नो एंट्री वहीं, दिन के दो से रात आठ बजे तक शहर में छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इससे संबंधित आदेश शनिवार को ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी किया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक जवानों को भी तैनात किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रोड शो के दौरान कई मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट और रोक भी लगायी जा सकती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *