पटना । बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में सोमवार रात एक ऐसा हादसा (Patna Metro Tunnel Accident) हो गया जो रूह कंपा देगा. सुरंग में खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच वहां हाहाकार मच गया. मंजर कुछ ऐसा था कि सुनने वाला थर-थर कांप जाए, तो देखने वाले का तो सोचिए क्या ही हाल हुआ होगा. अचानक पिकअप मशीन के पीछे चल रही मलबा ले जाने वाली ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. इस ट्रेन ने वहां काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दिल दहला देने वाला यह हादसा पटना विश्वविद्यालय रूट पर हुआ. हादसा इतना भयावह था कि एक मजदूर के शरीर के 6 टुकड़े हो गए. मलबा हटाने के लिए सुरंग के भीतर इस्तेमाल होने वाली हाइ़ड्रोलिक लोटो मशीन का ब्रेक फेल होने की वजह से मजदूरों की जान चली गई. यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात 10.30 मिनट पर हुआ. पटना में NIT घाट के पास स्ट्रेच के पास मेट्रो टनल में खुदाई चल रही थी. तभी अचानक ट्रेन का ब्रेक फेल हुआ और वहां हाहाकार मच गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।