हुसैनाबाद पलामू : 28 अक्टूबर 2024 की रात करीब 8 बजे पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के तीन-चार सदस्य कारीमाटी जंगल, पांकी थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं। ये उग्रवादी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, संवेदकों से लेवी वसूलने और संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक ऑपरेशन प्लान तैयार कर पांकी और मनातू थानों की टीम को अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने कारीमाटी जंगल को चारों ओर से घेरकर सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सखुआ पेड़ के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्ति आपस में बात करते हुए पाए गए। जैसे ही पुलिस टीम उन तक पहुंची, वे भागने लगे लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान श्रवण उराँव उर्फ हेमन्त उर्फ अभय कुमार (उम्र 26 वर्ष), पिता कृष्णा उराँव, ग्राम-आमडीह, थाना-रोहतास, जिला-रोहतास (बिहार), वर्तमान पता- कठौतिया इस्लाम नगर, थाना-सदर, जिला-चतरा, प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू (उम्र 24 वर्ष), पिता- स्व. करिवा गंझू, ग्राम- मासियातु ढिपका टोली, थाना-बालूमाथ, जिला-लातेहार एवं शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र जी (पिता- भवानी गंझू), ग्राम- बलही, थाना-कुन्दा, जिला-चतरा, के रूप में हुई है। इन सभी ने स्वीकार किया कि वे टीएसपीसी संगठन के आक्रमण गंझू दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक खोखा, तथा 7.62 मिमी की 79 जिंदा गोलियां,एक देशी कट्टा,एक देशी पिस्तौल और 7.65 मिमी की चार जिंदा गोलियां,दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन एवं टीएसपीसी संगठन के दो नक्सली पर्चे बरामद किया गया है।
छापामारी दल में मनोज कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज,पूनम टोप्पो, पुलिस निरीक्षक, पांकी अंचल,पु.अ.नि. राजेश रंजन, थाना प्रभारी, पांकी थाना,पु.अ.नि. निर्मल उराँव, थाना प्रभारी, मनातू थाना,
पु.अ.नि. संतोष कुमार गुप्ता, मनातू थाना,पु.अ.नि. संतोष गिरी, पांकी थाना,पु.अ.नि. अनुप टोपनो, पांकी थाना,पु.अ.नि. श्याम भगत, पांकी थाना एवं पांकी थाना सैट 31, सशस्त्र बल रिजर्व गार्ड, सैट 24 गीटार पिकेट, जे.जे. सैट 1 मनातू थाना शामिल थे। पलामू पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से नक्सल संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्यवाही ने संभावित घटनाओं को रोका, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।