
रांची । आजसू ने आज दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में सिर्फ मनोहरपुर एसटी सीट पर प्रत्याशी घोषणा कर दी है. दिनेश चंद्र बोयपाई को पार्टी ने मनोहरपुर से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले आजसू ने रविवार को आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दो सीट डुमरी और मनोहरपुर को होल्ड पर रखा था. जिसमें से मनोहरपुर पर प्रत्याशी का एलान कर दिया है. अब सिर्फ डुमरी सीट पर एलान करना बाकी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
