पांकी । पांकी के सागालीम निवासी विनय दांगी, जो पेशे से एक रिक्शा चालक और पंचर बनाने का काम करते हैं वह आज पांकी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने मेदिनीनगर के समाहरणालय परिसर पहुंचे। विनय ने न केवल सादगी का परिचय दिया बल्कि जनता के दिलों पर अपनी छाप भी छोड़ी। नामांकन के समय उनके साधारण मगर प्रभावशाली अंदाज ने सैकड़ों लोगों को आकर्षित किया, जो विनय की साइकिल रिक्शा पर सवार होकर नामांकन कार्यालय पहुंचने की अनूठी यात्रा को देखने पहुंचे थे। विनय का कहना है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार ने विकास की सारी संभावनाओं को खत्म कर दिया है। “यहां के नेताओं ने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया, विकास कार्य ठप हैं और आम लोगों की समस्याएं अनसुनी हो गई हैं। यदि मैं चुनाव जीतता हूं, तो मेरा पहला काम भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा और आम जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी,” उन्होंने यह कहते हुए जनता के बीच विश्वास का एक नया दीप जलाया। इस अनोखे नामांकन से न केवल विनय की सादगी बल्कि उनकी दृढ़ निश्चयता भी जाहिर होती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विनय जैसे उम्मीदवारों की जरूरत है, जो खुद आम जनता के बीच से उठे हैं और उनकी समस्याओं को समझते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।