रांची। हटिया विधानसभा सीट के मजबूत दावेदार कांग्रेस के नेता अजय नाथ शाह देव हैं।इसलिए इनके बहुत ही करीबी और विश्वासनीय साथी कुछ वेबपोर्टल वाले से झूठी खबरें चलवाकर अजयनाथ शाह देव की छवि धुमील कर रहा है। सबको पता है कि इस बार अजयनाथ शाह देव को चुनाव जीतने से कोई रोक नहीं सकता।
अजय नाथ ने कहा मैं कांग्रेसी हूं:
भाजपा में शामिल होने और टिकट फाइनल किए जाने पर कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दी है। उन्होंने अपना एक वीडियो मैसेज जारी किया है। जिसमें इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से फेक न्यूज चल रहा है कि मुझे भाजपा से टिकट मिल गया है, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने इसके लिए आवेदन भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ये अफवाह विरोधियों ने फैलाया। मेरे खंडन के बाद भी इस तरह की खबर आ रही है। कुछ देर पहले मीडिया में ये भी खबरें चल गई कि बीजेपी से हटिया का मेरा टिकट फाइनल हो गया। कांग्रेस का मेंबर हूं। जनता की सेवा कर रहा हूं। चुनाव के समय इस तरह की बातें मुझे बदनाम करने की कोशिश है। कहीं न कहीं ये चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों में नेताओं का आना-जाना जारी है। ऐसे में कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव के भाजपा में शामिल होकर हटिया से चुनाव लड़ने की खबर तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें बताया जा रहा था कि बीजेपी में जाने के लिए उनका रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी से उनको हरी झंडी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अजयनाथ शाहदेव की वार्ता हो गई है और वे जल्द ही औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद वह हटिया के उम्मीदवार हो सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।