सिमडेगा । सिमडेगा में तीन बच्चियां खेल रहीं थीं। खेलते-खेलते वो एक पड़ोसी के घर में चली गईं। वहां रखा हुआ कीटनाशक लाल रंग का था। तीनों बच्चियों को लगा कि मिठाई रखा है। इसके बाद तीनों ने कीटनाशक को मिठाई समझ कर खा लिया। इससे दो बच्चियों की मौत हो गई है। वहीं तीसरी की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मृत बच्चियों में अनिल लुगून की बेटी याचना लुगून और प्रमोद टोपनो की साढ़े बेटी सृष्टि टोपनो शामिल हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। मृत बच्ची याचना के पिता अनिल लुगून ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की सुबह सृष्टि टोपनो और सृष्टि लोमगा के साथ खेल रही थी। खेलने के क्रम में ही तीनों पड़ोस के इलियास कंडुलना के घर चली गईं और वहां खेलने लगीं। इसी दौरान घर की खिड़की में रखे लाल रंग की कीटनाशक दवा को बच्चियों ने मिठाई समझकर खा लिया।