October 16, 2024

रांची। युवा दस्ता का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रेस क्लब राँची में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी राँची अनूप बिरथरे , एसडीओ राँची उत्कर्ष कुमार , वशिष्ठ अतिथि युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा , रामधन बर्मन , समाजसेवी शंकर दुबे, राजेश गुप्ता एवं उपेन्द्र रजक उपस्थित थे । सभी अतिथियों का भव्य स्वागत मंटू दुबे , राकेश सिंह , सुमित साहू , शाहिल कुमार ने अंगवस्त्र देकर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश गुप्ता छोटू एवं संचालन पीयूष आनंद ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन ज्योति शंकर साहू ने दिया ।प्रशिक्षण शिविर में दुर्गापूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रिय प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रो में होने वाले कठिनाइयों की जानकारी बैठक में सभी लोगो के समक्ष रखी ।
डीआईजी राँची ने युवा दस्ता के सदस्यों को कहा कि युवा दस्ता जिला प्रशासन एवं दर्शनार्थियों के बीच कड़ी का काम करेंगे एवं प्रत्येक पंडाल में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखेंगे ।बैठक में एसडीओ राँची ने कहा कि पिछले वर्ष भी युवा दस्ता ने पूजा महोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और हम आशा करते है कि इस वर्ष युवा दस्ता का सहयोग मिलेगा। युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि युवा दस्ता के सदस्यों से कहा कि सारे सदस्य पूजा पंडाल में तैनात रहेंगे और साथ ही श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । मौके पर मनीष केसरी , राधे सिन्हा , राहुल सिन्हा चंकी ,रणधीर रजक , मुकेश कंचन , राजेश राम , अमित केसरी , टिंकू महतो , सोनू भारद्वाज , ओम प्रकाश शर्मा , अभिनव पासवान , सोनू पटवा , करण नायक , राजू सिंह , आयुष कुमार , नवनीत पांडेय , अतुल मिश्रा , राकेश सिंह एवं रितेश साहू ने अपने विचार रखे । मौके पर सैकड़ो सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *