चैनपुर(पलामू): चैनपुर थाना क्षेत्र के मझिगांवा पंचायत के पूर्णा मझिगांवा गांव में शुक्रवार के सुबह जमीन विवाद में चली गोली मामले में दोनों पक्षों की और से 28 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी कार्रवाई करते हुए द्वितीय पक्ष के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्णा मझिगावां गांव निवासी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जबकि आशुतोष कुमार के लाइसेंसी हथियार डीबीबीएल बंदूक जब्त करते हुए घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि प्रथम पक्ष रविंद्र प्रसाद चौरसिया द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में 17 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जबकि दूसरे पक्ष कृष्ण प्रसाद चौरसिया द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार जमीनी विवाद में गोली चलाई गई है।