साहिबगंज। शहर में गुरुवार की सुबह से जेएस एससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र समन्वय समिति ने शहर को बंद कराया। इस दौरान शहर के टमटम स्टैण्ड के पास दर्जनों की संख्या में आदिवासी छात्र डुगडुगी बजाते हुए सड़क जाम कर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया है। इससे पूरे शहर में परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं शहर के सारे दुकानों को भी बंद कर दिया है। छात्र ललित हांसदा ने बताया कि सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक की गई है। उन लोगों की मांग है कि सीजीएल परीक्षा को रद्द कर फेयर एग्जाम लिया जाए। ललित ने बताया कि बंद सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। इस बीच आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा जाएगा।