झारखण्ड विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद
हजारीबाग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज हजारीबाग प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में है।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। दोपहर के 1 बजकर 55 मिनट में जेपी हेलीपैड पर पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। दोपहर 2:00 बजे पीएम मोदी विनोबा भावे विवि में सरकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और 45 मिनट तक यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गांधी मैदान मतवारी के लिए 2:45 में प्रस्थान करेंगे। गांधी मैदान में पार्टी के द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली का समापन होगा। झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी वह शंखनाद करेंगे। शाम 5:05 बजे हेलीपैड से राँची के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। 5:45 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। हजारीबाग में प्रधानमंत्री 3 घंटा 10 मिनट अपना समय देंगे।