November 23, 2024

संजय प्रजापति
लातेहारः
जिले में हाल ही में पुलिस कप्तान कुमार गौरव के आने के बाद अब तक कई उग्रवादी व अपराधीयों की गिरफ्तारी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं। पुलिस कप्तान श्री कुमार के गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादीयों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सलैया एंव नारायणपुर के बीच पहाड़ के तलहटी के जंगली क्षेत्र में जेजेएमपी के दो उग्रवादी हथियार के साथ देखे जा रहे हैं। जो संभवतः कोई घटना करने के फिराक में हैं। उक्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में सावधानी पूर्वक बताये गये स्थल को घेराबंदी किया गया। जब दोनों उग्रवादीयों ने पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी को देखा तो वे भागने लगे। परन्तु उसी क्रम में दोनों उग्रवादीयों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा पुछ ताछ के क्रम में एक ने अपना नाम खुर्शीद अंसारी बताया उसके पास से एक-एके-47 राईफल जिसमें मैगजीन लगा हुआ जिसमें कुल आठ जिंदा गोली एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है।दूसरे उग्रवादी ने अपना नाम फेकू भुईयां उर्फ सर्वनाश जी बताया जिसके पास से एके-47 का कुल आठ जिंदा गोली एवं दो मोबाइल, एक जिओ नेट चलाने के लिए जियो फाई राउटर बरामद किया गया।आगे उन्होंने कहा कि फेकू भुईयां उर्फ सर्वनाश जी पिता पुशन भुईयां साकिन कुरियांम टोला सिधवा थाना बालूमाथ निवासी के ऊपर लातेहार चतरा हजारीबाग रांची जिलों में कुल 9 कांडों में वांछित है। वहीं खुर्शीद अंसारी पिता मरहूम इजराफिल मियां साकिन हेठ पोचरा थाना +जिला लातेहार निवासी के विरुद्ध लातेहार जिला अंतर्गत कुल सात मामले दर्ज हैं।सक्रिय रूप से दोनों उग्रवादी जेजेएमपी में सबजोनल कमांडर के पद पर थे।
छापामारी दल में
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा,पुअनि रंजन कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार महतो ,मनोज कुमार, भागीरथ पासवान रमाकांत गुप्ता कुबेर प्रसाद देव नागेश्वर महतो उमा पद महतो एवं सैट वन लातेहार थाना बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *