November 23, 2024

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मैच मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 45 गेंदों में 51 बनाए. इसके अलवा विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए. इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में 11 मैचों में यह भारत की आठवीं जीत है. मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. जबकि दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया. चौथे दिन खेल बिना किसी रुकावट के शुरू हुआ. चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में 233 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की सबसे ज़्यादा रन मोमिनुल हक ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा टीम विकेट बुमराह ने चटकाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन घोषित कर दी. पहली पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 68 रन, विराट कोहली ने 47 रन और शुभमन गिल ने 39 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हसन महमूद को एक विकेट मिला.पांचवें दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश की दूसरी पारी 47 ओवर में 146 रन सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए हैं. जबकि आकाश दीप को 1 विकेट मिला है. 95 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में 51 बनाए. इसके अलवा विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट चटकाए. जबकि एक विकेट ताइजुल इस्लाम को मिला. यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *