
साहिबगंज। शहर के संत जेवियर स्कूल के नजदीक गंगा घाट पर जिउतिया को लेकर गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबीं बच्ची अनुष्का उर्फ सोनी (10) का शव गुरुवार की पूर्वाह्न 10 बजे करीब 19 घंटे बाद निकाला गया है। स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणोंं के मदद से जहां बच्ची डूबीं थी, वहां से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास से पानी में तैरता हुआ अनुष्का का मिला है। शव मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दरअसल, बीते बुधवार को जिउतिया पर्व को लेकर अनुष्का अपनी मां के साथ पूजा करने गंगा घाट पर गई थी। इसी क्रम में बच्ची गंगा में डूब गई थी। जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता ओम प्रकाश यादव रांची में जैप में सिपाही है । लेकिन इस समय ड्यूटी के सिलसिले में गिरिडीह में है। बेटी के डूबने की खबर सुनकर वे साहिबगंज पहुंच गए हैं।
