
औरंगाबाद । इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है. यहां तालाब में डूबकर 1 बच्चे और 7 बच्चियों की मौत हो गई. पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसहा गांव की है, जहां नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 1 बच्चा और 3 बच्चियों समेत कुल 4 लोग की मौत हो गई है. चारो की उम्र 8 से 14 साल के बीच की है. ग्रामीणों ने डूबे सभी को बाहर निकाला और फिर उसे लेकर तत्काल मदनपुर सीएचसी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. औरंगाबाद सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया है. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. वहीं सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों ने बताया कि जियुतिया पर्व को लेकर सभी तालाब में नहाने गई थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया. दूसरी घटना बारुण थाना क्षेत्र के इटहट गांव की है, जहां नहाने के दौरान तालाब में डूबकर 4 बच्चियों की मौत हो गई. सभी बच्चियां 8 से 14 साल के बीच उम्र की बताई जा रही हैं. ग्रामीणों ने डूबे सभी चारों बच्चियों को बाहर निकाला और फिर उसे लेकर तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
नीतीश कुमार ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 04 बच्चों तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु दुःखद. मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रू॰ की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.
