September 27, 2024

परिवर्तन यात्रा में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एवम् सांसद मनोज तिवारी,कार्यकर्ताओं में दिखी मायूसी

40 लाख नहीं देना आदिवासी बेटे को गुजरा नागवार,4 महीने में ही कर दिया गया ट्रांसफर: सांसद कालीचरण सिंह

थानेदार,सीओ,बीडीओ के लिए 25,50 देना पड़ता है,तब संभालने के लिए मिलता है थाना व अंचल: विधायक किशून दास

@Banty Kumar

प्रतापपुर(चतरा): बुधवार को हाई स्कूल के मैदान में भाजपा के द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा में हेमंत सरकार व स्थानीय मंत्री पर सांसद और विधायक ने जमकर हमला बोला।परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता एवम् संचालन महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रताओं ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के संयोजक राकेश प्रसाद,सांसद कालीचरण सिंह,विधायक किशुन दास,जिला प्रभारी विनय जायसवाल को माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।
वही सांसद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सांसद ने महागठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा।वही सांसद ने कहा 116 दिनों में 60 दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में रहकर कार्य किया हूं अपनी कार्यकाल के बीते हुवे दिनों का उपलब्धियां भी बताई,जिसमें जोरी से चतरा जर्जर पथ समेत कई कार्यों को गिनाया।वही स्थानीय मंत्री पर सांसद ने जमकर बरसा कहा आदिवासी के बेटे को 40 लाख नहीं देना नागवार गुजरा,महज 4 महीने में ही ट्रांसफर कर दिया गया।कई मुद्दों पर सरकार व स्थानीय मंत्री को लेकर घेरा
वही शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के मुद्दे पर वर्तमान सरकार को घेरा,वही सिमरिया विधायक किशुन दास ने कहा की एक थानेदार,सीओ बीडीओ थाना व ब्लॉक संभालता है तो 25,50 देकर आता है।
वही पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने भी हेमंत सरकार व स्थानीय मंत्री पर जमकर हमला बोला कहा सायरन मंत्री ने कहा था कोई टीबी और बीबी छोड़कर बाहर नही जाएगा लेकीन इसका उल्टा हुवा।पूर्व विधायक ने यह भी कहा की ये मंत्री 2 हजार करोड़ का मालिक है कहता है चतरा में हम से बड़ा कोई नहीं है।
वही जिला प्रभारी विनय जायसवाल ने कहा आज की वर्तमान स्थिति में सरकार का कोई भी पदाधिकारी बिना पैसे का कोई भी
कार्य नहीं कर रहा है।वहीं चतरा के लोगों से विकास की नई गाथा लिखने की बात कही है।हालांकि खराब मौसम के कारण असम के मुख्यमंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद के नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी।जैसे ही कार्यकर्ताओं को आभास हुवा अब न तो मुख्यमंत्री आएंगे न सांसद मनोज तिवारी धीरे धीरे कुर्सियां खाली होती गई।मौके पर कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा,महामंत्री मृत्युंजय सिंह प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव,कुंदा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता समेत जिला व प्रखण्ड कमिटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *