November 24, 2024

विधायक ने 6 करोड़ की लागत से किया तीन सड़कों का शिलान्यास

चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत,नरसिंहपुर पथरा,बांसडीह तथा महुगांवा पंचायत में मंगलवार को विधायक आलोक चौरसिया और ज़िला परिषद सद्स्य रामलव चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर 6 करोड़ की प्राक्कलित राशि से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं और ग्रामीण मौजूद थे।डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ने बांसडीह मोड़ से ताली व पीडब्ल्यूडी पथ से हरिनामाड़ तक और तालापार मोड़ से करमाहा तक बनने वाली तीन सड़को का शिलान्यास किया।मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ने बताया कि इन सड़कों का हाल विगत कई सालों से अति दयनीय था।जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों का निर्माण हो जाने से लोगों को यातायात करने में सहुलियत होगी।साथ ही समय की भी बचत होगी और कहा कि यह सड़क यहां के लोगों के लिए अतिआवश्यक है। कई महीनों से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी। वहीं कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कार्यकलाप किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे।इसी तरह डाल्टनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा में सड़को का जाल बिछाया जायेगा जिससे कि आवागमन में ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े और उन्होंने कहा कि झारखंड में पूर्व में भाजपा की सरकार थी तो तेज़ी से क्षेत्र का विकास हो रहा था लेकिन जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार आई है तभी से इस विकास कार्य में अवरुद्ध उत्पन होती रह रहीं हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है ठगबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की और राज्य में फिर से भाजपा का मजबूत सरकार बनाने की जिससे कि झारखंड की भला हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *