रांची। सोमवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वही इस दौरान तेज हवाएं भी चली. वही आपको बताए कि मौसम विभाग की ओर से झारखंड में संभावना जतायी गयी है कि झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में 29 सितंबर तक गरज के साथ बारिश होगी. वही इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से झारखंड के लोगों को ख़ास तौर पर चेतावनी दी गई है कि बरसात के समय यहां-वहां बिजली के खंभों,पेड़ के नीचे छुपने की गलती ना करें. संभव हो तो बरसात के समय घर पर रहे क्योंकि इस दौरान वज्रपात की सम्भावना है.जिससे लोगो को सावधान रहना चाहिए. मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 25 से 27 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान झारखंड के जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा के साथ अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाएगी।