September 27, 2024

कानपुर: कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनियां में खानपुर खड़ंजा के पास स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए औऱ छह की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग के दौरान गैस सिलेंडरों में धमाके से आसपास के इलाकों में लोग सहम गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए भिजवाया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने की कवायद में जुटे हैं। खानपुर खड़जा के पास स्थित फोम के गद्दे तैयार करने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल दमकल और पुलिस को देकर मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच गैस सिलेंडरों के फटने से हुए धमाके से लोग सहम गए। जलता हुआ मलबा गिरने से वहां काम कर रहे जरिहा गजनेर के रहने वाले मजदूर विशाल, अजीत, सुमित, सुरेंद्र, रोहित, शिवम और रवि गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर दो दमकलों के साथ फायर ब्रि‍गेड मौके पर पहुंचा। फैक्‍ट्री में मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जिला अस्‍पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. निशात पाठक ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल और अजीत को गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने घटना की छानबीन की। आग बुझने के बाद पुलिस ने मलबा हटाया तो दो मजदूरों की लाश मिली। अभी इनकी शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर रनियां मुकेश सोलंकी ने बताया कि दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ अफसर मौके पर छानबीन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *