September 27, 2024

रांची। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने द रांची प्रेस क्लब पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत रवि प्रकाश के अंतिम दर्शन के लिए रखे गए पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का निधन काफी पीड़ादायक है। यह पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके बारे में जितना कुछ कहा जाए , वह कम होगा । पत्रकारिता के प्रति समर्पित इस युवा पत्रकार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो मिसाल कायम किए हैं , उन्हें आगे भी जिंदा रखा जाए । शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वहीं दिवंगत के पिता, पत्नी और पुत्र से मिलकर उन्हें सांत्वाना दी। वहीं मौके पर द रांची प्रेस क्लब के सचिव अमर कांत ने रवि प्रकाश के तेरहवें पर रवि प्रकाश पर एक पत्रिका विमोचन करने की बात मुख्यमंत्री से की। राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ मांजी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ थे और जिस बीमारी से वे लड़ रहे थे और उनको पता था कि जिंदगी कितनी कम बची है, बावजूद इसके वे काम कर रहे थे यह बहुत बड़ी बात है। आगे कहा कि रवि प्रकाश को अमेरिका के तटीय शहर सैन डियेगो में 7 सितंबर से शुरू वर्ल्ड लंग कैंसर कांफ्रेंस (WCLC-2024) में पेशेंट एडवोकेसी एडुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा रवि प्रकाश न सिर्फ पत्रकारिता जगत में बल्कि आम जीवन में भी काफी मिलनसार थे। उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार था ऐसे इंसान विरलय ही मिलते हैं। कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा रवि प्रकाश का जाना पत्रकारिता जगत में एक अपूर्णीय क्षति है , इसकी भरपाई कभी नहीं जा सकता है। इसके अलावे उपायुक्त राहुल सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा, केवी मिश्रा, विजय पाठक, निराला, रेखित पाठक, कर्बी दत्ता, अविनाश देव, आनंद मोहन,शहरोज कमर, द रांची प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी ,पूर्व सचिव अखिलेश सिंह , पूर्व कोषाध्यक्ष शुशील सिंह मंटू, पिंटू दुबे ,
शशि पांडेय, अभिषेक सिन्हा, कौशलेंद्र, अमन, परवेज कुरैशी, मोनू,संदीप नाग, जेमेनी, शिशुपाल सहित वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी सभी ने रवि प्रकाश के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिये। वहीं हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *