धनबाद: धनबाद जिले के एनएच नई दिल्ली हावड़ा मार्ग से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों को गुरुवार की शाम से बंगाल पुलिस रोक दिया था. जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई थी. वहीं बंगाल सरकार के तुगलकी फरमान के बाद निरसा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के समर्थकों ने शुक्रवार दोपहर को बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाली वाहनों को रोक दिया था. जिसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. वहीं इस मामले में करीब 24 घंटे के बाद बंगाल सरकार बैकफुट पर आ गई है और झारखंड से बंगाल जाने वाली सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री बंगाल में शुरू कर दी गई है. वहीं निरसा पूर्व विधायक के समर्थक बंगाल में झारखंड से वाहनों को जाने देने के परमिशन के बाद उन लोगों ने भी बंगाल से आने वाले वाहनों को झारखंड में प्रवेश करने दिया. बंगाल सरकार द्वारा दिए गए इस परमिशन के बाद ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा जनता के दबाव के कारण बंगाल की सरकार झुकी है. झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर लगातार गंभीर थे. उनकी बंगाल सरकार से सकारात्मक बातचीत हुई जिसके बाद बंगाल सरकार ने लगी रोक को हटा लिया. इस आदेश के बाद से कतार में ख़डी सभी मालवाहक वाहन अब धीरे – धीरे बंगाल में प्रवेश करना शुरू कर चुकी है.