September 27, 2024

परवेज कुरैशी

रांची। झारखंड में अब फिर से नये डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। झारखंड सरकार के गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पांच आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची भेज दी गई हैं। दरअसल यूपीएससी को भेजे गये इस सूची में 30 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दे चुके आईपीएस अधिकारियों के नामों को शामिल किया गया हैं। जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारियों में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह, होमगार्ड डीजी अनिल पलटा, प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता और वायरलेस में पदस्थापित प्रशांत सिंह समेत अन्य नाम शामिल हैं। अब यूपीएससी सूची में शामिल किसी तीन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान करेगी। जिसके बाद स्वीकृति प्रदान की गयी सूची को वापस राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा। वहीं, इस पैनल में से किसी एक नाम पर सरकार मुहर लगायेगी। जो झारखंड का अगला स्थाई डीजीपी होंगे।बता दें अभी प्रभारी डीजीपी हैं अनुराग गुप्ता।

अनिल पालटा पर लग सकती है मुहर:

अनिल पालटा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कई पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं 2015 में वह झारखंड कैडर में वापस लौटे थे। कैडर में वापसी के बाद वे एडीजी अभियान, एडीजी आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण, पुलिस हाउसिंग के एमडी, एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं, वर्तमान में होमगार्ड डीजी पद पर हैं। अभी हाल में ही राज्यपाल संतोष गंगवार से औपचारिक मुलाकात किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *