परवेज कुरैशी
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब से 200 यूनिट बिजली फ्री योजना और बकाया बिजली बिल माफी मुख्यमंत्री खुशहाल योजना लेकर आई है , तो राज्य की गरीब जनता के चेहरे में मुस्कान आई है। तो वहीं कई लोगों के चेहरे उदास भी हो गई है। रांची में कोकर स्थित बिजली विभाग, डोरंडा, धुर्वा सहित कई बिजली विभाग में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। कुछ लोग अपना बिजली बिल माफ करवाने जा रहे हैं, तो कुछ लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि उसका बिजली बिल माफ कैसे होगा।
क्या कहा महाप्रबंधक ने:
अभी तक रांची बिजली विभाग के महा प्रबंधक मनमोहन कुमार ने बातचीत के दौरान यही बता पाए कि उन्हें अभी इस पर पूरी जानकारी अपडेट करनी होगी तभी इस पर कुछ डीटेल से बता पायेंगे। लेकिन जो बिजली विभाग से जुड़े पदाधिकारी हैं नाम नहीं छापने पर बताया कि उन बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जो अपने घर में 200 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं। ऐसे उपभोक्ता का बिजली बिल माफ होगा। 200 यूनिट से अगर अधिक खपत होगा तो आपको भुकतान करना होगा । 201 से लेकर 400 प्रति यूनिट में 2.05 रुपए प्रति यूनिट बिल लगेगा , तो वहीं 400 से अधिक बिजली खर्च होने पर 6.65 पैसे का बिल लगेगा। जेबीबीएनएल द्वारा इसकी प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है।
कंफ्यूजन हैं उपभोक्ता:
स्मार्ट मीटर में यह सुविधा शुरू हो गई है, जहां तक बकाया बिल को लेकर है, तो उपभोक्ताओं में कंफ्यूजन है। इसमें बताया गया है कि वैसे लोगों का बिजली बिल माफ होगा जो 200 युनिट से कम बिजली खपत करतें हैं या करते थे। जो किसी कारणवश अपना बिल नहीं जमा किये और उसका बिल एक हजार से 50 लाख भी हो गया तो उसका बिल माफ हो जाएगा। लेकिन वैसे लोगों का बिजली बिल माफ नहीं होगा जो 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत किया करते थे। जो अधिक बिजली बिल खपत करते थे , वैसे लोगों का बकाया पैसा के लिए 30 सितंबर से एक नया स्कीम निकलने की तैयारी है ताकि वे किस्तों में अपना भुगतान कर सके।
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अभियंता :
वहीं बिजली विभाग से जुड़े अभियंता सूत्र की माने तो उनका कहना है कि जो घरेलू उपभोक्ता हैं करीब 49 लाख 44 हजार वैसे उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हो जाएगा। फहला
अलॉट में माफ हो चुका है। दूसरा अलॉट में माफ होने की तैयारी चल रही है। वहीं 344.36 करोड़ हर महीने सरकार जेबीवीएनएल को देगी।
स्मार्ट मीटर से ऐसे करायें रिचार्ज:
स्मार्ट मीटर आने से थोड़ी परेशानी हुई है, लेकिन अब इस परेशानी को दूर किया जा रहा है ।आपको अपना बिजली उपयोग करने के लिए रिचार्ज करना होगा। इसके लिए अपना अकाउंट नंबर www.gbvnl.co.in पर लॉगिन करना होगा और फिर सेव योर अकाउंट नंबर करवाना होगा। अगर आपको अपना बिजली बिल कितना आया है इसकी जानकारी जानने के लिए www.gbvnl.co.in
स्मार्ट प्रीपेड, पोस्टपेड ,कंज्यूमर लोगिन करने पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा । अंतिम बिल डिटेल्स डाउनलोड करके अपना बिल निकालना है। कम से कम दो सौ रुपये का रिचार्ज के लिए जमा करना होगा, यदि आपका बिजली खपत दो सौ युनिट से कम होगा तो रिचार्ज बाइलेंस बचा रहेगा, अधिक खपत होने पर रिचार्ज कराना होगा, कम से कम प्रत्येक दिन 12 रुपये लगेगा।
क्या कहते उपभोक्ता:
उपभोक्ता मुजाहिद कुरैशी ने कहा कि मेरा करीब 27000 बिल पहले सेु बकाया है और हम लोगों का स्मार्ट मीटर लगा हुआ है। बिजली की खपत कम है, लेकिन बिल में महीना में कहीं 110 युनिट दिख रहा है , कहीं 445 युनिट तो समझ में नहीं आ रहा है, कितना डिफरेंट कैसे आ रहा है। सरकार को चाहिए कि जो लाल कार्ड धारी , पीला कार्ड धारी हैं उसका बिजली बिल बकाया माफ कर दिया जाए।
असरुन ने कहा कि मेरा भी बिजली बिल बकाया था, मेरा कुछ माफ हो गया है। लेकिन हाल का कुछ बकाया बिल 4000 करीब आया है। सुनीता देवी ने कहा कि जब से यह स्मार्ट मीटर लगा है शेर दर्द हो गया है। परेशानी बढ़ गई है । पिछले 10 दिनों से डोरंडा कुसाई कॉलोनी, कोकर बिजली विभाग और धुर्वा का चक्कर काट रही हूं , लेकिन अभी तक मेरा बिजली बिल माफ नहीं हुआ है।
जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी वार्डों में बिजली विभाग को कैंप लगाकर बिजली माफ कराना होगा।