रांची । बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथवेस्ट मॉनसून झारखंड में सक्रिय है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई है. वहीं, गोड्डा में सबसे अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और रांची में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक वर्षा 28.7 मिमी पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज की गई. आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव राज्य में बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगा. कुछ जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस संबंध में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।