September 27, 2024

बालूमाथ : बालूमाथ थाना से महज 3 किलोमीटर दूर टोरी शिवपुरी रेल लाइन निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा खोदा गया गड्ढे में डूबने के कारण सूरज कुमार 6 वर्ष पिता चरकु पाहन, रिशु कुमार 6 वर्ष पिता राजेश यादव एवं गोलू कुमार 7 वर्ष पिता कृष्ण कांत गंझु सभी ग्राम नागडा थाना बालूमाथ की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे घर से खेलते खेलते आधा किलोमीटर दूर गोपाली ढाबा के नजदीक पहुंचे। जहां टोरी शिवपुरी रेल लाइन निर्माण कार्य के दौरान अवैज्ञानिक तरीके से खोदा गया गड्ढा में तीनों बच्चे नहाने चले गए और तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।परीजनो ने बताया कि तीनों बच्चे दोपहर में अपने घर से गायब थे। एक बच्चे की माँ ने बच्चों को ढूंढ रही थी। इसी बीच गोपाली ढाबा के नजदीक बने गड्ढे के समीप बच्चों का कपड़ा एवं चप्पल दिखाई पड़ा। इसे देख कर महिला जोर जोर से रोने लगी। बालूमाथ के समाजसेवी दिवाकर प्रसाद उर्फ धोनी व राजू प्रसाद रुक कर महिला से रोने का कारण पूछा। महिला ने गड्ढे में डूबने की आशंका जताई। उसके बाद उन लोगों ने गांव के लोगों को बुलाया और गढ़े में काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया। घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एवम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजना चाहा ।लेकिन परिजनों द्वारा समाचार लिखे जाने तक बच्चे के शव को पुलिस को नहीं सौपा था।बच्चे के अभिभावक पोस्टमार्टम करने से इनकार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *