नई दिल्ली । पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
बजरंग पूनिया ने भी छोड़ी नौकरी
उनके साथ कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने भी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही खिलाड़ी आज (शुक्रवार कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. बजरंग पूनिया उत्तर रेलवे में ओएसडी खेल के पद पर थे. उनकी नियुक्ति 13 सितम्बर 2014 को हुई थी।