November 23, 2024

रांची। पीड़ित व्यक्ति व महिला अपनी समस्याओं की लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचते हैं , ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके , दोषी पर कार्रवाई की जा सके। बावजूद कुछ थानों में तुरंत एफ आई आर दर्ज नहीं करने, त्वरित कार्रवाई शुरु नहीं करने से आम जनों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। वहीं बहुत से ऐसे भी पीड़ित होते हैं जो थाना का चक्कर लगाकर थक चुके होते हैं और वे थाना न जाकर सीधे वरीय पुलिस पदाधिकारियों, विधायक व मुख्यमंत्री सचिवालय तक अपनी शिकायत लेकर पहुंचने लगते हैं। ऐसे शिकायतों की जानकारी लगातार महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड अनुराग गुप्ता को मिल रही थी। इसको देखते हुए उन्होंने सभी एसएसपी/ एसपी निर्देश जारी किया है कि आम जनों द्वारा पुलिस से किसी प्रकार का सहयोग चाहिए तो पुलिस ,मुंशी,थानेदार सभी त्वरित इसका निष्पादन करें। ताकि पीड़ित को इधर उधर भटकना नहीं पड़े। इन तमाम चीजों को देखते हुए निदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के बाद रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा शहर के थानों में जन सुनवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए व्हाट्सएप व फोन नंबर 8987790619 और ईमेल आईडी जारी किया गया है । सभी डीएसपी , थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2024 तक सभी थानों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में पीड़ितों की शिकायतों का निष्पादन किया जाए।

इन थानों में होगा जन सुनवाई:

मुख्य रूप से 10 सितंबर को मंगलवार डीएसपी रांची नगर 11:00 बजे लालपुर थाना , लोअर बाजार, चुटिया थाना में आम जनों की शिकायत सुनेंगे और त्वरित निष्पादन करेंगे। कोतवाली डीएसपी अपने कोतवाली क्षेत्र में सुखदेव नगर, कोतवाली , हिंदपीढ़ी , डेली मार्केट, पंडरा ओपी में शिकायत सुनी जाएगी। सदर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा खेलगांव, सदर थाना, बीआईटी मेसर ओपी गोंदा थाना में जन समस्या की शिकायत सुनी जाएगी । सिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली अनगडा प्रखंड कार्यालय ,ओरमांझी, सिकदरी ,सिल्ली में 11 सितंबर को सिल्ली, मुरी ओपी में शिकायत सुनी जाएगी । खलारी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा 10 सितंबर को मांडर, चांहो, ठाकुर गांव , खिलारी , मैक्लुस्कीगंज थाना में शिकायत सुनी जाएगी । बेड़ो पुलिस उपाधीक्षक बेड़ों, नरकोपी, लापुंग और हटिया क्षेत्र के पुलिस उपाधिक्षक 10 सितंबर को डोरंडा, अरगोड़ा और 11 सितंबर को जगन्नाथपुर , टुपुदाना ओपी, धुर्वा में शिकायत सुनेंगे। 10 सितंबर को ही पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन नामकुम,टाटीसिल्वे, खरसीदाग ओपी में शिकायत सुनेंगे । मुख्यालय टू के पुलिस उपाधीक्षक 11 सितंबर को कांके , 12 सितंबर को पिठोरिया थाना में शिकायत सुनेंगे, रातू , नगड़ी में भी जन समस्याओं की शिकायत सुनी जाएगी । वहीं बुंडू डीएसपी द्वारा 10 सितंबर को बुंडू तमाड़, दशमफाॅल , सोनहातु, राहे थाना में आम लोगों कि न सिर्फ जान समस्या सुनी जाएगी, बल्कि उन समस्याओं का भी त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *