November 23, 2024

चैनपुर (पलामू) : पलामू जिले में झारखंड सरकार की महात्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देने के एवज में छात्रा से रिश्वत उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका द्वारा फॉर्म जमा करने के एवज में छात्रा से रिश्वत मांगी गई,सरकार की योजना जनकल्याण के लिए होती है, लेकिन योजना का लाभ दिलाने के एवज में कई बार सिस्टम में शामिल लोग खुद का कल्याण करने में जुट जाते हैं। जिससे सरकार की योजना का लाभ लोगों को मिलने में परेशानी होती है। ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सेमरा पंचायत के टोला लोहरसिमी निवासी सुहानी कुमारी ने गांव के ही आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त व ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया।सुहानी कुमारी ने बताया कि लोहरसिमि आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी ने सावित्री बाई फूले समृद्धि योजना का फॉर्म जमा करने में हम से प्रति फॉर्म पर तीन सौ रुपया व हमारी छोटी बहन अनुष्का कुमारी से मांग किया और पैसा नहीं देने पर हमारा फॉर्म जमा नहीं करने का धमकी देने लगीं जिसे देखते हुए हमने लिखित आवेदन वरीय अधिकारी को देने का निर्णय लिया।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *