मेदिनीनगर : पलामू जिले से डकैती का योजना बना रहे पांच डकैत अरेस्ट हुए। इस संबंध में पलामू एसपी ने बताया की सूचना मिली कि बीते रात सदर थाना के सिंगरा गांव के पास 5-6 लोग संदिग्ध गतिविधि में देखे गये.इस सूचना पर सदर थाना पुलिस द्वारा छापामारी किया गया तो देखा गया कि शहीद लेफिटिनेंट अनुराग शुक्ला चौक, सिंगरा पर 6 व्यक्ति बैठे दिखाई दिये। जब सदर थाना पुलिस वहीं पहुंची तो सभी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भागते तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तीन अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़ाये तीनों व्यक्तियों से पुछताछ करने पर पता चला कि ये सभी इस क्षेत्र में गृह डकैती की योजना बना रहे थे। इन तीन व्यक्तियों के पास से लोडेड 315 का देशी कट्टा 06 जिन्दा 315 का गोली एवं मोबाईल बरामद किया गया। तीनो से गहन करने पर यह भी पता चला कि ये सभी पलामू में हुए दो डकैती में शामिल रहे हैं। इसके अलावे ये सभी औरंगाबाद जिले में हत्या, डकैती एवं लूट के कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। इस गैंग का मास्टर माईन्ड सुरजमल पासवान जिला औरंगाबाद तथा उपेन्द्र पासवान जिला गया है। यह करीब 12 व्यक्तियों का अन्तर्राज्जीय गिरोह है जो गैंग बनाकर औरंगाबाद, गया एवं पलामू जिला में सक्रिय है। इनलोगो ने लूटे हुए सोना व चाँदी के जेवर को हुसैनाबाद जपला स्थित श्रीराम ज्वलेर्स में बेचा था। गिरफतार व्यक्तियों में सुरजमल पासवान,औरंगाबाद, उपेन्द्र पासवान, गया, जितेन्द्र पासवान, पलामू व श्रीराम ज्वेलर्स के आशीष सोनी,हुसैनाबाद, गोविन्द प्रसाद गुप्ता, हुसैनबाद शामिल हैं। गिरफ्तार डकैतों के पास से 315 का एक देशी कट्टा, गोली और मोबाइल मिला है।