टंडवा (चतरा) । शिवपुर कठौतिया रेलवे लाईन के निर्माणाधीन पुल के सेट्रिंग से सरिया गिरने के कारण हुआ बड़ा हादसा।सरिया के नीचे दबे तीन मजदूर जहां दो मजदूरों को ग्रामीणों ने खींच कर निकाला बाहर। जबकि लोहा से दबकर एक मजदूर की हुई मौके पर ही मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमाम मानकों को दरकिनार कर बगैर सेफ्टी के मजदूरों से रेलवे लाईन निर्माण में लगे राजा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी करवा रही थी कार्य। शिवपुर-कठौतिया रेल लाईन के निर्माण में लगी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के बुकरू साईट स्थित ब्रिज की है घटना। इस घटना में घायल अन्य दो मजदूरों को गंभीर हालत में सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मजदूर की हुई दर्दनाक मौत। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों का कंपनी सहित रेलवे विभाग पर फूटा गुस्सा।रेलवे विभाग एवम् राजा कंपनी के ऊपर मजदूरों के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का लगाया गंभीर आरोप। जानकारी के अनुसार इंजिनियर के द्वारा सरिया को खड़ा रखने के लिए लगाया गया सेफ्टी रड को कटवाने के बाद खिसका था सरिया। इधर इस घटना से आहत हुए परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों को 50-50 लाख रुपया देने की मांग पर अड़े हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुआवजा को लेकर कोई ठोस वार्ता नहीं हो पाई है।