November 24, 2024

बालूमाथ : एकीकृत प्रखंड बालूमाथ के इटके ग्राम स्थित मदरसा शमशान घाट के मैदान में गुरुवार को फुटबॉल मैदान में हुए बज्रपात से दीपक कुमार पिता रमेश साव ग्राम कोईद सोपारान थाना टंडवा एवं वीरेंद्र गंझु पिता रमोदी गंझु ग्राम बरनी थाना बरियातू निवासी की मौत हो गई। वही करन गंझु, नागेश्वर गंझु, बबन गंझु, पिंटू गंझु, गोपाल गंझु, महेंद्र गंझु,लालमोहन गंझु, पिंकू गंझु, शिवशंकर गंझु, सभी ग्राम बारीखाप थाना बरियातू, दीपक गझू, डब्लू गझू, ग्राम हरदिया घायल हो गए। फुटबॉल मैच खेल रहे अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र कुमार द्वारा दीपक कुमार एवं वीरेंद्र गंझु को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बरीखाप एवं लेड़ाई ग्राम के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। इसी बीच मैच के दौरान पेनल्टी शूट मारा जा रहा था। ज्यो ही पेनल्टी शूटआउट समाप्त हुआ, इसी बीच बज्रपात हो गया। इस वज्रपात से इटके ग्राम निवासी अख्तर मियां का एक दुधारू गाय की भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। बालूमाथ एसडीओपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बालूमाथ सीएचसी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *