November 24, 2024

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर विधायक निधि से निर्मित 20 यात्री शेड का उद्घाटन किया। गढ़वा प्रखंड के तिलदाग मोड़ पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर यात्री शेड का उद्घाटन किया। उद्घाटन किए गए यात्री शेड में गढ़वा प्रखंड के तिलदाग मोड़ पर निर्मित यात्री शेड, एसआईएस मोड़ बेलचंपा, डेंटल कॉलेज मोड़ फरठिया, ब्रह्म स्थान चिरौंजिया, लोटो स्टैंड, नावाडीह तीनमुहान, कोटवारी मोड़ कल्याणपुर, मेराल प्रखंड में पेसका ऑफिस बस स्टैंड, ओखरगाड़ा मोड़, रंका प्रखंड में रंका थाना मोड़ बस स्टॉप, रंका चेकनाका के समीप, एनएच 343 असान मोड़ मिशन स्कूल के समीप विश्रामपुर, एनएच 343 खुथुआ मोड़ के समीप, 22 प्लॉट यूट्यूब मोड़ के समीप, गोदारमना सागर मोड़ के समीप, चिनियां प्रखंड में ग्राम रणपुरा बाजार में, ग्राम डोल बाजार में, रामकंडा प्रखंड में रामकंडा ब्लॉक के सामने, बिराजपुर हाई स्कूल के समीप तथा डंडा प्रखंड में डंडा बाजार में निर्मित यात्री शेड शामिल है।मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें कि जनसरोकार के बेहतर कार्य नहीं हुए हों।प्रत्येक गांव में बेहतर सड़क निर्माण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, गांव-गांव में हाई मास्ट लाइट आदि सहित आवश्यकता वाले स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक साथ 20 यात्री शेड का निर्माण कराया गया है।मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा के विकास की रेल चल चुकी है, अब विरोधियों और बहुरूपियों का खेल नहीं चलेगा।मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, फुजैल अहमद, भागीरथी सिंह, मुखिया रविंद्र राम, राकेश बैठा, दिनेश बैठा, सतेंद्र राम, प्रभा देवी, रामचंद्र यादव, उदय सिंह, उमेश राम, ताहिर अंसारी, सुनील राम, शबनम बीबी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *