November 24, 2024

बने हुए हैं सामुदायिक शौचालय, पर ग्रामीण अब भी कर रहे खुले में शौच

चैनपुर(पलामू):नगर निगम क्षेत्र में कागजों पर भले ही सामुदायिक शौचालयों का संचालन हो गया हो।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। यहां के अधिकतर सामुदायिक शौचालय क्षतिग्रस्त हो चुके हैं या तो फिर उनके ताले ही नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अब भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।जो सामुदायिक शौचालय बनवाए गए थे। वह पूरी तरह अधिकारी व संवेदक के उदासीन रवैये की वजह से बेमकसद साबित हो रहे हैं। जो सिर्फ शो पीस बन चुके हैं। यही वजह है कि इनका फायदा ग्रामीणों को नही मिल रहा है। ऐसा ही हाल नगर निगम चैनपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 में नगर निगम से लगभग 47 लाख की लागत से दो सामुदायिक शौचालय बना हुआ है जो कि लगभग पांच वर्ष से उसमे ताला लटका हुआ है जबसे शौचालय बनकर तैयार हुआ है तब से वर्तमान तक शौचालय ग्रामीणों के लिए चालू नहीं किया गया और शौचालय का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया हैं लेकिन शौचालय का सुद्दी लेने वाला कोई भी नहीं हुआ।इस संबंध में स्थानीय निवासी ध्रुव कुमार गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक शौचालय पर ताला लटकने से स्थानीय लोगों को शौचालय का लाभ नहीं हो रहा हैं।वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी इस तरफ ध्यान ना देकर अंजान बने हुए हैं।वहीं स्थानीय निवासी रूपेश कुमार ने कहा कि दो शौचालय बनकर तैयार है लेकिन दोनों सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटका रहता है।और स्थानीय ग्रामीण शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाने को मजबूर हैं और उन्होंने कहा कि निवर्तमान नगर आयुक्त व वार्ड पार्षद की मिली भगत से सरकार की पैसा को दुरुपयोग किया गया।इन शौचालयों का उपयोग ही नहीं हो रहा है। जिस वजह से ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने जा रहे हैं।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *