पाकुड़। जिले भर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जन्माष्टमी की धूम रही। हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर विशेष कर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। कृष्ण और राधा बनकर सबका ध्यान खींचा। कृष्ण और राधा बने बच्चों ने काफी मस्ती की। दहीहंडी कार्यक्रम का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इधर मदन मोहन मंदिर, ठाकुर बाड़ी, काली भषाण, दूधनाथ मंदिर के अलावा इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित्त धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में भजन कीर्तन, आरती में भी कृष्ण भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस्कॉन के सत्यवाक गुरुदास ने बताया कि पूजा अर्चना के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।