September 27, 2024

लातेहारः धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के विशाल सभागार में 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल,विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ,झारखंड प्रांत कि शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी ,एकता गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती,ओम तथा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन तथा कृष्ण की आरती के साथ किया।इस रूप सजा कार्यक्रम में भैया बहनों ने खुलकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा उनके अभिभावकों ने भी भैया बहनों को राधा कृष्ण की मनमोहक छवि प्रदर्शित करने में अधिक प्रयास किया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 भैया बहनों ने भाग लिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि विद्या भारती आधारित सरस्वती विद्या मंदिर का मूल कार्य शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कारों से नई पीढ़ी को अवगत कराना है।अभिभाविका एकता गुप्ता ने कहा कि बच्चों को राधा कृष्ण के वेश में तैयार करते हैं उस समय ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं भगवान कृष्ण का श्रृंगार अपने हाथों से करने का अवसर मिला है।कार्यक्रम का संचालन गीता दीदी ने किया वहीं अतिथियों का परिचय नीलम दीदी ने किया इस कार्यक्रम की भूमिका के बारे में शिल्पा कुमारी ने प्रकाश डाला तो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन पूनम दीदी के द्वारा किया गया।वहीं प्रथम कक्षा की बहन श्रेया की वेशभूषा और उसके नृत्य को देखकर अभिभावक वाह-वाह कर उठे। इसके अलावा मधुरम मधुरम गीत पर बाल रूप कृष्ण के रूप और सुंदरता का वर्णन करते हुए गोपी बनी आध्या और कृष्ण बने रेवांश की प्रस्तुति पर सभी भाव विभोर होकर टकटकी लगाए देखते रह गए।अंत में सभी राधा कृष्ण को उपहार देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *