मेदिनीनगर । शुक्रवार को एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के प्रांगण में डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई । यहां भारोतोलन एवं रोप स्किपिंग की प्रतियोगिता हो रही है। डी.ए.वी के 10 क्षेत्रो के 82 स्कूलों से आए 256 खिलाड़ी शानदार खेलों का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश सिंह आई.पी.एस सी.डी.पी.ओ पलामू थे । कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत, तिलक एवं मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी ने डी.ए.वी गान गया। विद्यालय के छात्र आयुष दुबे ने आगंतुक खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई। मास्टर आयुष दुबे प्रतियोगिता की मशाल लेकर मैदान में दौड़े और रिया, प्रिया, कोमल ने इसे मशाल कुंड तक पहुंचाया । आगंतुक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, प्राचार्य महोदयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राकेश सिंह आई.पी.एस ने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल का उत्तम प्रदर्शन करें । इस खेल में कोई हारेगा तो कोई जीतेगा । इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हार को स्वीकार करने वाला ही जीवन में कुछ सीखता है। उन्होंने बच्चों के एरोबिक्स नृत्य एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन निरंतर परिश्रम और अभ्यास का ही परिणाम हो सकता है । इसी प्रकार खेल की कमियों को नजर अंदाज कर आगे की तैयारी करने वाला ही अच्छा खिलाड़ी बनता है। मैदान में आने वाली परेशानियों से निराश होने की आवश्यकता नहीं है । यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि भविष्य में भी खेल को जीवन का अंग बनाएं, जिससे आपकी चुश्ती दुरूस्ती बनी रहेगी, और आप देश के लिए एक अच्छा निर्णय ले सकेंगे , कुछ सकारात्मक कार्य कर सकेंगे, एक अच्छे नागरिक बन सकेंगे। उन्होंने अंत में इन खिलाड़ियों को ओलंपिक तक पहुंचने की शुभकामना दी।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एन. खान ने आगत अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।
अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि महात्मा हंसराज जी द्वारा शुरू की गई डी.ए.वी संस्था आज 965 विद्यालयों एवं एक करोड़ छात्रों के साथ हिंदुस्तान की सबसे बड़ी गैर सरकारी शिक्षण संस्था है। इस संस्था का अपना विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा महाविद्यालय है । इसके पूर्व छात्रों की संख्या 60 लाख से अधिक है। इसके पूर्व छात्रों में स्वातंत्रय वीर सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव,पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई, श्री इंद्र कुमार गुजराल, श्री मनमोहन सिंह , क्रिकेटर कपिल देव, दिनेश मंगिया, महेंद्र सिंह धोनी , ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा और मनु भाकर हैं। पेरिस ओलंपिक की भारतीय हॉकी टीम में 7 खिलाड़ी डी.ए.वी चंडीगढ़ के थे,जो हमारे खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हम छात्रों का पूर्णांग विकास करते हैं। बच्चा पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद भी करें , जिससे उसका शारीरिक, सामाजिक व आध्यात्मिक विकास भी हो। डॉक्टर खान ने छात्रों से कहा कि खेल में कोई जीतता है तो कोई जीताता है। इसलिए निराश ना हो। उन्होंने बताया कि डी.ए.वी नेशनल स्पोर्ट्स एस.जी.एफ.आई द्वारा मान्यता प्राप्त है । अतः छात्रों को इसका लाभ उनके उच्च शिक्षा एवं नौकरियों में अवश्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव प्राचार्य डी.ए.वी इंजीनियरिंग कॉलेज डाल्टनगंज, एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर जय कुमार, सूबेदार कामाख्या नारायण सिंह,श्री गुरवीर सिंह, सूबेदार श्री बृजेश शुक्ला, अपने धर्म पत्नी श्रीमती संजू शुक्ला के साथ, श्री बलराम उरांव, नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ए. अंसारी. पी.जी.एल सर्वोदय काम्प्लेक्स सचिव श्री अशलेश पांडे प्राचार्य रोटरी स्कूल, उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य जी.जी.पी.एस श्री पी.पी. गुप्ता, सचिव श्री राहुल सिंह प्राचार्य ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल , श्री शततरु राय प्राचार्य एलिट पब्लिक स्कूल , डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. साहू , खलारी के प्राचार्य श्री कमलेश कुमार, भवनाथपुर के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा, गढ़वा के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे, लातेहार के प्राचार्य श्री जी.के.सहाय
मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मिनाक्षिकरण, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, श्रीमती सुदेशना राय, श्री जितेंद्र तिवारी, श्री विद्या वैभव भारद्वाज ने किया।
समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे – 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में 76 किलोग्राम भार वर्ग में अभिज्ञा चंद्रा स्वर्ण पदक डी.ए.वी बिस्टुपुर । 17 वर्ष आयु वर्ग बालिका के 59 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल गुप्ता स्वर्ण पदक एवं प्रिया कुमारी रजत ने पदक प्राप्त किया, जो एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की छात्राएं हैं 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका एवं 55 किलोग्राम भार वर्ग में इशिका दास स्वर्ण पदक एवं 45 किलोग्राम भार वर्ग में साइमा गनी ने रजत पदक प्राप्त किया जो डी.ए.वी बिस्टुपुर, जमशेदपुर की छात्राएं हैं।