रातू। सरकार के कड़े रुख के बाद बालू के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है। गुरूवार को दिन के करीब 1 बजे बॉडीगार्ड अजित ठाकुर और गुलाम हशनैन खान एटीएम व बैंक चेकिंग के लिये बोलेरो से निकले थानेदार शशिभूषण चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेक्टर में अवैध बालू जा रहा है। पुलिस को देख चालक ट्रेक्टर समेत फुटकलटोली के रतन गोप के घर में घुस गया। इससे 20 वर्षीय नीरज मुंडा के चक्का में दबने से मौत हो गयी। वहीं, श्री गोप का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर बालू कारोबारी जुटे और नीरज को आर्या हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत, शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व पुलिस ने एहतियात के तौर पर जिला से अतिरिक्त बल मंगा लिया। ताकि, घटना को लेकर संभावित विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके।
एकलौती संतान था नीरज
नीरज, एतवा मुंडा उर्फ भांटा का एकलौती संतान था। उसके परिवार में पिता समेत मां, दो बहनें पूनम व छोटी, पत्नी और दो बच्चे हैं। इसमें 3 साल की बेटी और 9 माह का एक पुत्र है। दुर्घटना में उसके आकस्मिक निधन से पीड़ित परिवार का सहारा ही छिन गया है। परिजनों ने बताया वह गांव के ही शमशेर खान के बालू डंपिंग यार्ड में काम करता था। गुपचुप तरीके से उसके शव को जला दिया गया। ग्रामीणों को इसकी भनक भी नहीं लगी। हालांकि, खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल चुकी है।