त्रिवेंद्रम : मुंबई से आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एअर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि विमान में 135 यात्री सवार थे. धमकी कहां से आया और अन्य जानकारी का इंतजार है.