झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पलामू प्रमंडलीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी
मेदिनीनगर : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम आज 22 अगस्त 2024 को होगा। पलामू के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में अपराह्न 1 से आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री बैद्यनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की माननीय मंत्री बेबी देवी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह होंगे।कार्यक्रम में पलामू एवं चतरा सांसद तथा प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिलों यथा पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकगणों को आमंत्रित किया गया है।झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में व्यापक तैयारी की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी तरह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी तय की गई है।प्रमंडलीय आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, डीआईजी वाई. एस. रमेश, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा परिसर में चल रहे तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तैयारी की मामूली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।