
रांची । आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आज भारत बंद बुलाया गया है। झारखंड प्रदेश के कई जिलों में इसको लेकर कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य संगठन के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. प्रदेश की सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के साथ साथ लेफ्ट ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा जारी पत्र में पार्टी के केंद्रीय सदस्यों और पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, सचिव और संयोजक को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि विगत दिनों एससी,एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय एससी,एसटी वर्ग के उत्थान और मजबूती के मार्ग में बाधक है. सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है. पार्टी नेतृत्व द्वारा इस भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अलावा कई संगठन और राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही राजस्थान के एससी,एसटी समूहों ने भी इस बंद का समर्थन किया है.आरक्षण बताओ संघर्ष समिति की ओर से ये प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में किया जा रहा है.
