मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने पलामू प्रमंडल में विभिन्न घरों में हुई चोरी की घटना का उद्वेदन किया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल महिला व पुरुष सहित 22 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में पलामू एसपी रिशमा रमेशन ने बताया की विगत दो-ढाई महिना से पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिला के शहरी क्षेत्रों में चोरी की घटना में अप्रत्याशित रूप से अचानक वृद्धि हुई थी। उक्त चोरी की घटना में शामिल अपराधियों के घर-पकड एवं चोरी गये सामानों की बरामदगी हेतू पुलिस अधीक्षक पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल को यह सूबना मिली कि पलामू प्रक्षेत्र में मध्य प्रदेश के गुना जिला के पारदी समुदाय के लोग काफी संख्या में रेहला में अस्थायी टेन्ट का निर्माण कर रह रहे है। जिसमें कई पुरूष, महिलायें एवं बच्चे है। इन लोगों के द्वारा दिन के समय में खिलौना एवं बैलून बेचने के नाम पर पूरे शहर में टोली बनाकर वैसे घरों को रेकी किया जाता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल के द्वारा रेहला में रह रहे पारदी समुदाय के महिला एंव पुरूष को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त लोगों के द्वारा पलामू में करीब 15 कांड, लातेहार से 3 कांड एवं गढ़वा शहर से 02 कांड एवं अन्य विभिन्न जगहो से चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की। गया का सोनार मनोज कुमार इन लोगों से चोरी का गहना खरीदता था।इसे भी गिरफ्तार किया गया है। छापामारी अभियान में डीएसपी मणि भूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।