November 24, 2024

गिद्धौर:-प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम बिमला कुमारी का विदाई स्वास्थ्य कर्मियों ने धूमधाम से शुक्रवार देर शाम को किया।बताते चलें कि बिमला कुमारी जून 1996 में गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया था। उसके बाद गिद्धौर से 2002 ई• में इटखोरी ट्रांसफर किया गया। पुनः2004 में गिद्धौर वापस योगदान दिया।उसके बाद 2008 में फिर से इटखोरी ट्रांसफर किया गया।और 2010 में पुनः गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया। और फिर से गिद्धौर से लावालौंग प्रखंड के कोलकोले स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर किया गया।और 2017 में पुनः फिर गिद्धौर में योगदान दिया। इसके बाद 31 जुलाई 2024 तक बिमला कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र में बेहतरीन कार्य कर अपनी भूमिका निभाई।और 31 जुलाई 2024 को नौकरी से रिटायर हो गई। जिनका स्वास्थ्य कर्मियों ने 16 अगस्त को भव्य तरीके से सम्मान कर विदाई किया।जहां बिमला कुमारी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पैर रांगकर सोल एवं गुलदस्ता से सम्मानित कर अंग वस्त्र देकर विदाई किया गया। बताते चलें कि बिमला देवी नालंदा जिला बिहार राज्य के नूर सराय थाना के गोडिहा गांव की स्थानीय निवासी थी। मौके पर गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया साथी वह कुछ सेविका भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *