रांची। जब पूरी रांची 78 वां स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर थी और एक तरफ सड़कों पर बेतहाशा वाहनों की रफ्तार भी कम नहीं थी। इसी वाहन की रफ्तार के चपेट में आकर एक स्कूली छात्र की मौत हो गई , मां गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना है लोअर बाजार थाना क्षेत्र की। बताया जा रहा है कि बहु बाजार स्थित वाईएमसीए के पास बिशप स्कूल बहु बाजार कक्षा 6 के छात्र प्रियांशु अपनी मां के साथ स्कूटी से अपने किसी परिचित के यहां बर्थडे या अन्य कार्यक्रम सेलिब्रेट करने जा रहा था। रात्रि करीब 8 से 10 के बीच की घटना बताई जा रही है। तेज रफ्तार में एक कार पीछे से आकर धक्का मार दिया, स्कूटी पर सवार मां बेटे सड़क पर ही गिर गए। धक्का इतना जबरदस्त था कि बच्चे की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे मेदांता में भर्ती कराया गया है। पिता हांगकांग में रहते हैं, शनिवार को रांची पहुंचेंगे। परिवार नया टोली के पेट्रोल पंप के पीछे किसी अनुराधा अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल में प्रियांशु काफी खुश था और दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल था और पढ़ने लिखने में भी बहुत तेज था। जिस कार ने धक्का मारा है उसका का पता नहीं चला है। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया घटना मेरे थाना क्षेत्र में हुई है परिजन यहां नहीं है, कार से दुर्घटना हुई है, पुलिस छानबीन कर रही है।