रांची। शहर हो या गांव युवतियों और महिलाओं से सड़कों पर दुर्व्यवहार करने वाले के लिए परेशानियां बढ़ गई। है। आये दिन थानों में शिकायत मिलने के बाद रांची पुलिस ने इन सब पर रोकथाम और अंकुश लगाने के लिए 112 डायल पर क्यूआर कोड स्कैनर को रांची पुलिस ने सार्वजनिक किया है। यह स्कैनर सड़कों पर चलने वाले ऑटो, ई रिक्शा, बसों में और एटीम के पास चिपकाया गया है। अब किसी भी जगह से क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता,यातायात एसपी डा कैलाश करमाली , यातायात डीएसपी ने आज इसको विधिवत तौर पर सार्वजनिक कर दिया है। वहीं ऑटो चालकों से भी अपील की गई है कि अब वे सब ड्रेस कोड जारी किया गया है उसे पहनकर ही ऑटो चलाएंगे यदि कोई लापरवाही करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।